सिविल सेवा परीक्षा: एक परिचय

सिविल सेवा परीक्षा भारत की सबसे प्रतिष्ठित और गरिमामय सेवा के लिए चयनित होने का अवसर प्रदान करती है | यह हमें सिर्फ एक प्रोफेशनल कैरियर ही नहीं अपितु देश और समाज के लिए कुछ अलग करने का अवसर भी प्रदान करती है | वस्तुतः प्रत्येक वर्ष देश के हर कोने से लाखों अभ्यर्थी अपने सपनों को साकार करने के उद्देश्य से इस परीक्षा में सम्मिलित होते है और अंतिम सफलता हेतु हर सम्भव प्रयत्न करते है | ऐसे में जो युवा अपने धुन के पक्के और लगनशील होते है, वे ही अपने सपनों को साकार कर पाते है |

सिविल सेवा परीक्षा भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय राजस्व सेवा (IRS), आदि जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं के लिए अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली एक सर्वाधिक महत्वपूर्ण परीक्षा है जिसका आयोजन प्रत्येक वर्ष संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा किया जाता है |
https://t.me/selfias_study

PDF में Study material 
पाने के लिए आप हमारे
 telegram channel को Jion करें
Jion करने के लिए यहाँ click करे


Comments

BPSC 70 वीं का NOTIFICATION हुआ जारी :- 2024

जनजातीय समाज (Tribal Society):- भारत में जनजातीय समुदाय : संख्या एवं वितरण और जनजातीय समुदायों की विशेषताएँ

मानव भूगोल: प्राकृतिक, क्षेत्र, विचारधाराए एवं उपागम

Followers

Contact Form

Name

Email *

Message *