प्राक्कथन :Preface Human Geography
प्राक्कथन :Preface आज जबकि यूरोपीय तथा अमेरिकी विश्वविद्यालय में सामाजिक भूगोल व संस्कृत भूगोल अपना महत्वपूर्ण स्थान बना रहा हैं, वहीं भारत जैसे विकासशील देशों में मानव भूगोल का अध्ययन अधिकांश विश्वविद्यालय में भूगोल के पाठ्यक्रम का एक अंतरंग भाग है। देश के कुल 75 में से 62 विश्वविद्यालय में जहां स्नातकोत्तर स्तर पर भूगोल का अध्ययन कराया जाता है, मानव भूगोल का अध्ययन उनमें एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। संक्षेप में, मानव भूगोल मानव समाज तथा पर्यावरण के परस्पर संबंधों का अध्ययन है। इसके मुख्य यूपी क्षेत्र हैं संस्कृत भूगोल , आर्थिक भूगोल , ऐतिहासिक भूगोल, सामाजिक भूगोल , प्रादेशिक भूगोल, सामाजिक भूगोल, राजनीतिक भूगोल, नगरीय भूगोल, यातायात भूगोल, चिकित्सा भूगोल एवं लैंगिक भूगोल क्योंकि वर्तमान में भारतीय विश्वविद्यालयों के संदर्भ में ऐसी कोई भी हिंदी में पाठ्यपुस्तक उपलब्ध नहीं है, जो मानव भूगोल की मूलभूत अवधारणाओं को पाठकों के समक्ष प्रस्तुत कर सके, इस पुस्तक के प्रशासन से इस कमी को पूर्ण किया जा सकेगा। यह पुस्तक मेरी चर्चित पुस्तक हुमन ज्योग्राफी (Human Geography) का हिं...